GST NO.: 05AAGTM6470L1Z6

ORG. Unique id:- UA/2020/0268450

Reg No.
UK06608122019002920
Send us a Message
info@manthanwelfaresociety.in
क्या आप भी करते है चीज़ों को जमा तो हो सकती ओसीडी की समस्या, जानिए क्या है ओसीडी के लक्षण

क्या आप भी करते है चीज़ों को जमा तो हो सकती ओसीडी की समस्या, जानिए क्या है ओसीडी के लक्षण

जहाँ कुछ महिलाओं को चीज़ें जमा करने की आदत होती है वही की पुरुषों को बार-बार दरवाज़ा चेक करने की,कि  कहीं दरवाज़ा खुला तो नहीं रह गया ? क्या आप भी इस समस्या से गुजर रहे है तो हो सकता है आप भी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से पीड़ित हो |

मंथन वेलफेयर सोसाइटी एवं पुनर्वास अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स का कहना है की एक आंकड़ों से पता लगा है की पुरषों और महिलाओं दोनों में ही एक ऐसी आदत होती है जो ओसीडी से ग्रस्त होती है | ओसीडी बहुत सामान्य सी मानसिक समस्या है जो दोनों पुरुष और महिलाओं में ही अलग-अलग तरह से प्रभाव डालता है | जिसका रोज़मर्रा काम या फिर पढाई पर काफी गहरा असर पड़ता है | एक रिपोर्ट के अनुसार इस समस्या से ग्रस्त पुरुषों का दर 66 प्रतिशत है, जबकि महिलाओं का दर 55.6 प्रतिशत है जो की पुरुषों के मुकाबले कम है | 

एक्सपर्ट्स ने बताया की इस समस्या से ग्रस्त पुरुषों को चीजें बार-बार चेक करने या फिर उसे गिनने की आदत होती है जैसे कि वह अपने टाई, पेपर क्लिप, रुमाल को बार-बार चेक या गिनते रहते है, वही महिलाएं में ऐसी चीज़ों को जमा करने की आदत होती है जिसका उन्हें भविष्य में कभी ज़रूरत नहीं पड़ती, इसके इलावा वह अपने कमरे और बर्तनो को भी बार-बार साफ़ करती रहती है | 

इस समस्या का इलाज करवाना बेहद आवश्यक है, नहीं तो यह आपके रोज़ाना जीवन पर काफी बुरा प्रभाव डाल सकती है | अगर इस समस्या से जुडी कोई भी जानकारी या इलाज करवाना चाहते हो तो आप मंथन वेलफेयर सोसाइटी एवं पुनर्वास अस्पताल का चयन कर सकते हो | इस सस्था के सभी डॉक्टर साइकोलॉजिस्ट एक्सपर्ट है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *